Rajasthan News: कैदी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड, जानिए क्या है मामला

राजस्थान के बीकानेर की सेंट्रल जेल से बुधवार को एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2025, 12:58 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान के बीकानेर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक कैदी की वजह से 5 पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई। दरअसल मसला यह है कि बीकानेर की जेल में सजा काट रहा कैदी पेशी से वापस आते समय 5 पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।

कैदी को हर‍ियाणा के फतेहाबाद सेशन कोर्ट में पेशी के बाद वापस बीकानेर लाया जा रहा था। घोर लापरवाही बरतने को आरोप में  5 पुल‍िसकर्म‍ियों को सस्‍पेंड कर द‍िया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कैदी आकाश उर्फ खुटी हरियाणा के हिसार में वसु मार्केट बरबाला आजाद नगर का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार पुल‍िस लाइन के चालानी गार्ड हेड कांस्‍टेबल रामदेव, कांस्‍टेबल फरसाराम, प्रेमराज, गुरव‍िंद्र और पवन कुमार 17 मार्च को आकाश को सेंट्रल जेल से हर‍ियाणा के सेशन कोर्ट फतेहाबाद में पेशी पर ले गए थे।

पेशी के बाद कैदी को बस से लेकर भट्ट पहुंचे। वहां से वो ट्रेन में भट‍िंडा गए और भट‍िंडा से अवध-आसाम एक्‍सप्रेस में लेकर बीकानेर के ल‍िए रवाना हो गए। बीकानेर में कानासर के पास पांचों पुलिसकर्मियों को झपकी आ गई। इसका फायदा उठाकर कैदी आकाश ने हथकड़ी से अपना हाथ निकाला और ट्रेन से फरार हो गया। कैदी जब नींद से जागे तो उनके पैरों से जमीन खिसक गई। 

कैदी के भागने की जानकारी पुलिसकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को दी। बीकानेर आईजी ने चालानी गार्ड की लापरवाही मानते हुए पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है मामले की विभागीय जांच एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी को सौंपी गई है।

जांच अध‍िकारी जीआरपी एएसआई गजानंद ने बताया क‍ि चालानी गार्ड के हेड कांस्टेबल की ओर से कैदी के फरार होने का मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं अब कैदी की तलाश में एक टीम हरियाणा भेजी गई है।

Published : 
  • 19 March 2025, 12:58 PM IST