Rajasthan: मंत्रियों के कई भत्ते बढ़े

राजस्थान सरकार ने राज्य के मंत्रियों को देय कई भत्तों में बढ़ोत्तरी कर दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2019, 5:32 PM IST

जयपुर: राजस्थान सरकार ने राज्य के मंत्रियों को देय कई भत्तों में बढ़ोत्तरी कर दी है। राज्य सरकार ने इस बारे में मंत्री वेतन संशोधन विधेयक अगस्त महीने में विधानसभा में पारित करवाया था। इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसके तहत मंत्रियों को मिलने वाला आवास भत्ता 10,000 रुपये से बढाकर 30,000 रुपये प्रति माह किया गया है। राज्य सरकार अगर किसी मंत्री को जयपुर में सरकारी आवास उपलब्ध नहीं करवा पाती तो उसे भत्ता देती है।

यह भी पढ़ें: गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे
इसी तरह राज्य के भीतर यात्रा करने पर मिलने वाला भत्ता 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति दिन और राज्य के बाहर यात्रा पर मिलने वाला भत्ता 1,250 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये किया गया है। इसी तरह सरकारी बंगले के रखरखाव के लिए मिलने वाले भत्ते में भी बढोतरी की गयी है। (भाषा)

Published : 
  • 22 October 2019, 5:32 PM IST