Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan Bomb Threat: रेलवे स्टेशनों और शहरों में बम ब्लास्ट की धमकी, हड़कंप

राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों और शहरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बम ब्लास्ट की धमकी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan Bomb Threat: रेलवे स्टेशनों और शहरों में बम ब्लास्ट की धमकी, हड़कंप

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के कई रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) और शहरों में बम विस्फोट (Bomb Threat) करने की धमकी दी गई है। यह धमकी जैश-ए-मोहम्मद के नाम से दी गई है। पुलिस (Police) के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया यह धमकी भरा पत्र हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंगलवार शाम को जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजे गए पत्र में 30 अक्टूबर को बम धमाकों की धमकी दी गई है।

इन स्थानों पर धमाकों की धमकी
इस पत्र में जिन रेलवे स्टेशनों और शहरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, उनमें गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर के नाम शामिल हैं। 

 रेलवे स्टेशन

डाक के जरिए मिला पत्र
हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीना ने धमकी भरे पत्र मिलने की बात कही है। उन्होंने बताया कि पत्र डाक के जरिए हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को दिया गया और मंगलवार शाम को स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

तलाशी में नहीं मिला कुछ
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद BSF, GRP, RPF और जंक्शन पुलिस ने स्टेशन की तलाशी ली गई। लेकिन तलाशी में कहीं भी कुछ नहीं मिला। इस मामले में GRP थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पहले भी मिली धमकी
इससे पहले भी राजधानी जयपुर में स्कूल, मॉल और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने वाले ई-मेल मिल चुके हैं। इस मामले में भी पुलिस को कुछ नहीं मिला।

Exit mobile version