Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: भजन लाल सरकार ने पूर्व की गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 5 साल के फैसलों की जांच के लिए कमेटी गठित

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली नवगठित भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए निर्णयों की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय कैबिनेट समिति का गठन किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: भजन लाल सरकार ने पूर्व की गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 5 साल के फैसलों की जांच के लिए कमेटी गठित

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली नवगठित भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए निर्णयों की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय कैबिनेट समिति का गठन किया है।

आधिकारिक आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल के 20 जनवरी के फैसले के अनुपालन में गठित इस समिति में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह को संयोजक बनाया गया है। इसमें संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और सार्वजनिक निर्माण मंत्री मंजू बाघमार को सदस्य बनाया गया है। समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान PFI षड्यंत्र के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समिति अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लिए गए दो तरह के फैसलों की समीक्षा करेगी। समिति एक अप्रैल 2023 से 14 दिसंबर 2023 के दौरान मंत्रिमंडल व विभागीय स्तर पर किए गए निर्णयों की समीक्षा करेगी।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा आरोप, चुनाव में कराती है धांधली

समिति का प्रशासनिक विभाग मंत्रिमंडलीय सचिवालय होगा। समिति अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।

Exit mobile version