Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में मौत लेकर आई बारिश, सिरसपुर अंडरपास में हुए जलभराव में डूबकर दो बच्चों की मौत

दिल्ली में बारिश मौत लेकर आई है। सिरसपुर अंडरपास में बारिश की वजह से जलभराव में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में मौत लेकर आई बारिश, सिरसपुर अंडरपास में हुए जलभराव में डूबकर दो बच्चों की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में बारिश मौत लेकर आई है। सिरसपुर अंडरपास में बारिश की वजह से जलभराव में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चों की मौत डूबने से हुई है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पानी में करंट बहने से बच्चों की मौत हुई है। मरने वाले दोनों बच्चों की उम्र 11 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बच्चों का शव पानी से निकाला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आगे की जांच पुलिस कर रही है। आज ही इस अंडरपास में जलभराव और बच्चों के नहाने की खबर जागरण ने बाहरी दिल्ली के पुलाउट सचित्र प्रमुखता से प्रकाशित की है। जिसमें बच्चे नहाते हुए भी दिख रहे हैं।

Exit mobile version