Site icon Hindi Dynamite News

Bettiah में पूर्व DEO के घर पड़ी रेड, 3 करोड़ से अधिक संपत्ति का हुआ खुला

बेतिया जिले में विशेष निगरानी इकाई ने पूर्व DEO के ठिकानों पर छापा मारा है। छापेमारी के दौरान करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए अधिक जानकारी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bettiah में पूर्व DEO के घर पड़ी रेड, 3 करोड़ से अधिक संपत्ति का हुआ खुला

बेतिया: बिहार के बेतिया के निलंबित जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की टीम ने बड़े पैमाने पर छापामारी की। इस छापेमारी में SUV को डीईओ के ठिकानों से कुल 3.55 करोड़ रुपये नगद मिले।

गुरुवार से शुरु हुई छापेमारी

डाइनामाइट न्यूज़ गुरुवार को छापामारी की कार्रवाई बेतिया, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर समेत छह स्थानों पर की गई थी। एसवीयू की टीम को छापामारी के दौरान इतनी बड़ी रकम मिली कि बैंककर्मियों को बुलाकर नोट गिनने का काम शुरू करना पड़ा। यह कार्रवाई रातभर चलती रही, और कई बोरों में छिपाकर रखे गए जमीन के दस्तावेज और नोटों के बंडल निकाले गए।

उनकी पत्नी के आवास पर भी छापा

रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी पहले संविदा शिक्षिका थीं, लेकिन बाद में उन्होंने यह सेवा छोड़कर स्कूल व्यवसाय शुरू किया। वर्तमान में वह दरभंगा में ओपन माइंड बिरला स्कूल की निदेशक और मालकिन हैं, और समस्तीपुर तथा मधुबनी में भी अन्य व्यवसाय चला रही हैं। 

भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग सख्त 

इसके अलावा, डीईओ ने काली कमाई का इस्तेमाल पटना में रिजॉर्ट खोलने, जमीन खरीदने और बसों की खरीद के लिए किया था। इस पूरे मामले में अब एसवीयू ने जमीन की सत्यापन और मूल्यांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। एसवीयू की इस कड़ी कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग सख्त रुख अपनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
 

Exit mobile version