Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: विधानसभा कैंटीन में विधायकों की शिकायत के बाद पड़ा छापा, जांच के लिए भेजे गए खाद्य पदार्थों के सैंपल

मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल पर मिली शिकायत के आधार पर आज एक जांच टीम ने पुरुषोत्तम दास टंडन कैंटीन में छापा डालकर खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्र किए। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: विधानसभा कैंटीन में विधायकों की शिकायत के बाद पड़ा छापा, जांच के लिए भेजे गए खाद्य पदार्थों के सैंपल

लखनऊ: मुख्यमंत्री के शिकायत ई पोर्टल पर खाने की गुणवत्ता को लेकर की गई शिकायत के आधार पर पुरुषोत्तम दास टंडन हाल की कैंटीन में एफएसडीए की टीम ने छापा डाला। जहां टीम ने खाने पीने की चीजों के नमूने एकत्र कर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पुलिस के दबंग बेटे ने की पत्नी-पति की जमकर पिटाई, शिकायत करने पर थाने से भगाया

गौरतलब है कि खाने पीने की चीजों की गुणवत्ता को लेकर कई बार यूपी के विधायक अपनी आपत्ति जता चुके हैं। जिसके बाद मिली शिकायत के आधार पर टीम विधानसभा कैंटीन पहुंची। गौरतलब है कि कैंटीन एक निजी संस्था के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: यूपी में देह व्यापार का धंधा उफान पर, अमेठी में कई गिरफ्तार

वहीं एफएसडीए के अधिकारियों का कहना है कि लैब से मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर कैंटीन संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें की इसी विधानसभा कैंटीन में ही विधानसभा सत्र के दौरान यूपी के विधायक नाश्ता-पानी और भोजन लेते हैं।

Exit mobile version