नई दिल्ली: किसान कर्जमाफी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि जब तक पीएम मोदी किसानों का कर्ज माफ नहीं करते हैं हम उन्हें सोने नहीं देंगे।
दरअसल, राहुल गांधी संसद सत्र में भाग लेने पहुंचे थे जहां पत्रकारों ने उनसे कर्जमाफी को लेकर सवाल किया। राहुल ने कहा कि हमने छह घंटे में दो राज्यों में कर्जमाफी का वादा पूरा किया। राहुल बोले कि चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा करने का काम कांग्रेस ने किया है और दो राज्यों में किसानों का कर्ज माफ करके दिखाया है वहीं राजस्थान में काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें: सीएम बनते ही एक्शन में कमलनाथ, पास की किसानों की कर्जमाफी की फाइल
आगे राहुल गांधी ने कहा कि जब तक मोदी सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करेंगे तब तक हम उन्हें सोने नहीं देंगे। साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी यह भी आरोप लगाया कि जब से मोदी सरकार बनी है उन्होंने एक रुपए भी किसानों का कर्ज नहीं माफ किया है।

