Site icon Hindi Dynamite News

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प पर हुई गोलीबारी से राहुल गांधी चिंतित, की कड़ी निंदा

डोनाल्ड ट्रम्प पर हुई गोलीबारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प पर हुई गोलीबारी से राहुल गांधी चिंतित, की कड़ी निंदा

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुई गोलीबारी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पेन्सिलवेनिया में एक चुनावी रैली में डोनाल्ड पर गोलीबारी की गई। इस हमले में कान में गोली लगने से वह घायल हो गए थे। इसके बाद गुप्त सेवा के एक सदस्य ने एक पुरुष हमलावर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी के मद्देनजर राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास से बेहद चिंतित हूं। इस तरह के कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।"

उन्होंने ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। यूएस सीक्रेट सर्विस ने कहा कि 78 वर्षीय ट्रम्प को उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी थी। शूटर ने बटलर में रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं थीं। हमलावर ने रैली में एक दर्शक की हत्या कर दी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने ट्रंप को घेर लिया और पोडियम के पीछे छिप गए।

Exit mobile version