Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: थाना दिवस पर DM-SP ने सुनी लोगों की फरियाद, दिए ये आदेश

रायबरेली के जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने थाना दिवस के अवसर पर लोगों की फरियाद सुनीं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: थाना दिवस पर DM-SP ने सुनी लोगों की फरियाद, दिए ये आदेश

रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने थाना जगतपुर में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की फरियाद सुनीं। इस मौके पर उनके सामने राजस्व, आपसी रंजिश तथा महिला उत्पीड़न  सहित कई शिकायते आईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष तथा राजस्व अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।

हर्षिता माथुर ने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और शिकायतों के निस्तारण पेपर पर ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर भी किया जाये।

उन्होंने कहा कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ करे। दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करें।

डीएम ने राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर समस्याओं को निस्तारित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना दिवस रजिस्टर और भूमि विवाद रजिस्टर को भी देखा।

उन्होंने कहा कि रजिस्टर में दर्ज विवादों को जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाए। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ सहित पुलिस विभाग, राजस्व विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version