Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: रायबरेली में प्रेम विवाह को लेकर जानलेवा हमला, युवक को लाठी-डंडों से पीटा, जानिये पूरा मामला

यूपी के रायबेरली में लाठी-डंडों से पीटकर एक युवक को घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर ही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli News: रायबरेली में प्रेम विवाह को लेकर जानलेवा हमला, युवक को लाठी-डंडों से पीटा, जानिये पूरा मामला

रायबरेली: जिले में प्रेम विवाह करने से नाराज लड़की के परिजनों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया है। इस हमले में युवक का सिर फूट गया व पैर में फ्रैक्चर हो गया। फिलहाल घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूरी घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पूरे श्रद्धा के पूरवा गांव की है। यहां प्रेम विवाह करने से नाराज लड़की के परिजनों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। हमले में युवक का सिर फूट गया व सिर में फ्रैक्चर हो गया। बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद सुरक्षा मिलने के बाद भी लड़की के घर से पुलिस नदारद थी। परिजनों ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश पर सुरक्षा मिलने के बाद भी पुलिस घर से नदारद थी। बहरहाल घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है। मामले में जांच जारी है।

Exit mobile version