Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: रायबरेली के जन सेवा केंद्र में लगी आग, जानें पूरी घटना के पीछे की सच्चाई

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में देर रात सहज जन सेवा केंद्र में आग लगने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: रायबरेली के जन सेवा केंद्र में लगी आग, जानें पूरी घटना के पीछे की सच्चाई

रायबरेली: रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सहज जन सेवा केंद्र और स्टूडियो में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से आसपास के लोगों में चीख-पुकार मच गया। मौजूद लोगों ने तत्काल सहज जन सेवा केंद्र के संचालक सुशील मिश्रा को सूचना दी और फायर विभाग की टीम को भी सूचना दी। फिर फायर विभाग की टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंची। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार फायर  विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सहज जन सेवा केंद्र में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, पूरी दुकान जलकर राख हो गई। सहज जन सेवा केंद्र के संचालक सुशील मिश्रा का कहना है कि दुकान में करीब 6 लाख रुपये का सामान और जनसेवा केंद्र में रखे कागजात व किसानों के कई महत्वपूर्ण कागजात भी रखे हुए थे जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। 

सुशील मिश्रा का आरोप है कि आग शार्ट सर्किट के कारण नहीं लगी है। बल्कि किसी अराजक तत्व के द्वारा लगाई गई है। हालांकि जब इस मामले पर पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही की जाएगी ।

Exit mobile version