Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: शहीद के परिजनों से मिले लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सासंद को देखर छलका शहीद की मां का दर्द

यूपी के रायबरेली पहुंचे सासंद राहुल गांधी ने लोगों से मुलाकात करने के साथ शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिजनों से मिलकर सांत्वना प्रकट की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: शहीद के परिजनों से मिले लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सासंद को देखर छलका शहीद की मां का दर्द

रायबरेली: पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे सासंद व लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंदिर में दर्शन करने के बाद शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान मंजू सिंह ने बताया कि राहुल गांधी से अग्निवीर योजना को लेकर चर्चा हुई। हमने सलाह दी की अग्नि वीर योजना और बेहतर हो सकती है। दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए । सरकार से उम्मीद है कि शायद राहुल गांधी की स्पीच सुने और उसे फॉलो करे। उस पर विचार करें। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कैप्टन की माता ने बताया कि सरकार से हम यह निवेदन करते हैं कि फौज को दो तरह का ना बनाया जाए । इस पर भी हमारी चर्चा हुई है।। मंजू सिंह ने कहा कि राहुल गांधी 2 दिन से बुला रहे थे। राष्ट्रपति भवन में हम मिले थे। उन्होंने मुझे इमोशनल देखकर कहा कि आप अपना नंबर  दीजिए। फिर हम आपसे मुलाकात करेंगे। उसी दिन से वह हमें बुला रहे थे। हमारी उनसे एक सकारात्मक बातचीत हुई है। मेरे बेटे ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। मैं अभी तक बहुत नेगेटिव थी लेकिन मैं  अब बहुत पॉजिटिव हूं। 

उन्होंने कहा कि क्योंकि आसान नहीं होता एक मां के लिए बेटा खोना। मैं एक साल से बहुत दर्द में हूं। पर उसे दर्द को भी मैंने रायबरेली में राहुल गांधी से मिलकर सांझा किया। मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे 4 साल वाला अग्निवीर पसंद नहीं है। इस से मेंटली और फिजिकली दोनों ही नुकसान देने वाला है। ।इससे वह कमजोर हो जाएंगे। आकर फिर वह कोई तैयारी नहीं कर पाएंगे।

Exit mobile version