रायबरेली: शारदा नहर में डूबे यूवक का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

यूपी के रायबरेली में गुरुवार को नहर में डूबे युवक का शव बरामद हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2024, 2:00 PM IST

रायबरेली: जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र स्थित शारदा नहर में गुरुवार को डूबे युवक का शव बरामद हो गया है।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना बछरावां थाना क्षेत्र के शारदा नहर की है। मृतक की पहचान अहमद हसन के रुप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को करीब 3 बजे युवक की शारदा नहर में डूबने की खबर मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने लगभग 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर में डूबे अहमद हसन का शव बरामद किया।  

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। मौत की खबर से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। 

Published : 
  • 21 June 2024, 2:00 PM IST