Site icon Hindi Dynamite News

QR Scratch Code Scam: इनाम के चक्कर में जेब खाली हो सकती है, देखें कैसे लूट मचा रहे हैं स्कैमर्स

अब मार्केट में नया स्कैम आ गया है, जिसमें स्कैमर्स QR स्क्रैच कोड का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा दे रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
QR Scratch Code Scam: इनाम के चक्कर में जेब खाली हो सकती है, देखें कैसे लूट मचा रहे हैं स्कैमर्स

नई दिल्ली: डिजिटल युग में जहां ऑनलाइन शॉपिंग ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है, वहीं साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को ठगने में जुटे हुए हैं। हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें स्कैमर्स QR स्क्रैच कोड का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा दे रहे हैं।

कैसे होता है यह स्कैम?

डाइनामाइट न्यूज़ के संवददाता के अनुसार, स्कैमर्स खुद को Amazon, Flipkart या अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स का डिलीवरी ब्वॉय बताकर लोगों के पास पहुंचते हैं। वह एक स्क्रैच कार्ड देते हैं, जिसमें QR कोड होता है। वे दावा करते हैं कि यह ऑफर केवल लॉयल कस्टमर्स के लिए है। स्क्रैच कार्ड से iPhone, Apple Watch या नकद इनाम जीतने का लालच दिया जाता है।

इसके अलावा, स्कैमर्स लोगों को यह भी यकीन दिलाने की कोशिश करते हैं कि स्क्रैच कार्ड से 5000 या 10,000 रुपये तुरंत मिल सकते हैं। जब व्यक्ति QR कोड स्कैन करता है, तो उसके फोन का डेटा, बैंक डिटेल्स, पर्सनल फोटो और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी स्कैमर्स के हाथ लग जाती है।

 

क्या है इसका मकसद?

इस घोटाले का मकसद लोगों के बैंक खातों से पैसे चुराना और उनकी निजी जानकारी को हथियाना है। QR कोड स्कैन करते ही आपका फोन स्कैमर के कंट्रोल में आ सकता है। इसके जरिए वे आपके बैंक ऐप्स और अन्य संवेदनशील डिटेल्स तक पहुंच सकते हैं।

इस स्कैम से कैसे बचें?

अनजान QR कोड स्कैन न करें: अगर कोई अनजान व्यक्ति QR कोड स्कैन करने के लिए कहे, तो सावधान रहें।

ऑफर्स पर तुरंत भरोसा न करें: मुफ्त में iPhone या अन्य महंगे गिफ्ट का वादा अक्सर फर्जी होता है।

कस्टमर केयर से पुष्टि करें: किसी भी ऑफर या गिफ्ट के दावे को लेकर कंपनी के आधिकारिक कस्टमर केयर से संपर्क करें।

साइबर क्राइम सेल को रिपोर्ट करें: अगर आप इस तरह के घोटाले का शिकार बनते हैं, तो तुरंत स्थानीय साइबर क्राइम सेल को सूचना दें।

QR स्क्रैच कोड स्कैम साइबर अपराधियों की नई चाल है। ऐसे में किसी भी ऑफर के लालच में पड़ने से पहले उसकी सच्चाई की जांच जरूर करें। आपकी सतर्कता ही आपको इस तरह के घोटालों से बचा सकती है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

Exit mobile version