Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में वन विभाग की टीम ने अजगर को किया काबू

रायबरेली में ग्रामीणों ने सोमवार को तालाब से एक विशालकाय अजगर को पकड़ा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली में वन विभाग की टीम ने अजगर को किया काबू

रायबरेली: जनपद में ग्रामीणों ने सोमवार को तालाब से एक विशालकाय अजगर को पकड़ा है। बताते हैं कि अजगर का वजन लगभग एक क्विंटल के आसपास है और इस अजगर ने तालाब के अंदर पल रही सैकड़ो मछलियों को अपना चारा बना लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के चंदईपुर गांव के किनारे एक तालाब बना हुआ है। आज सुबह जब लोगों ने एक बहुत बड़े अजगर को देखा तो गांव में हड़कम्प मच गया। शोर शराबा हुआ तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग के लोगों को सूचना दी गई। मौके पर आकर ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने इस अजगर पर काबू पाया और उसे पकड़ कर अपने साथ ले गए।

चंदई पुर गांव की रहने वाली पार्वती ने बताया कि उसके गांव में तालाब है। इसमें से वह सिंघाड़े लाती है और मछलियों को भी पालती है।

आज सुबह उसके यहां अजगर दिखाई दिया। गांव के लोगों को इसके बारे में सूचना दी गई।

पार्वती ने बताया कि उसके तालाब की मछलियों को अजगर खा जाते हैं। अभी तक कुल पांच अजगर मिले हैं। इस अजगर का वजन लगभग 1 क्विंटल तक का है। इस अजगर ने अभी तक 50 से 60000 रुपए तक की कीमत की मछलियां को खाकर नुकसान कर दिया है। उसने बताया कि आसपास जंगल का एरिया है यहीं से ही अजगर आते हैं और हमारी मछलियां खा जाते हैं।

पार्वती के पति पिंटू ने भी बताया कि उसके तालाब में आज सोमवार को अजगर दिखाई दिया। अजगर दिखाई देने के बाद उसने 112 पर कॉल किया।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में ले गई। 

Exit mobile version