Site icon Hindi Dynamite News

Punjab के Artist ने फाइबर की प्रतिमा बनाकर दी पूर्व PM Manmohan Singh को श्रद्धांजली, देखिए वीडियो

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फाइबर की प्रतिमा बनाकर पंजाब के मोगा के एक आर्टिस्ट इकबाल सिंह गिल ने श्रद्धांजली दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab के Artist ने फाइबर की प्रतिमा बनाकर दी पूर्व PM Manmohan Singh को श्रद्धांजली, देखिए वीडियो

मोगा: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फाइबर की प्रतिमा बनाकर पंजाब के मोगा के एक आर्टिस्ट इकबाल सिंह गिल ने श्रद्धांजली दी है। गिल ने इस प्रतिमा को अपनी आर्ट गैलरी में शामिल कर लिया है, जिसमें पहले से ही डॉ. बी आर अंबेडकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की प्रतिमाएं हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, 26 दिसंबर, 2024 को अंतिम सांस लेने वाले मनमोहन सिंह की प्रतिमा कार्बन फाइबर का इस्तेमाल करके छह दिनों में तैयार की गई है। यह प्रतिमा 4 जनवरी को बनकर तैयार हुई।  

मूर्ति बनाने में लगे 6 दिन

आर्टिस्ट इकबाल सिंह ने कहा कि "मैंने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनकी एक प्रतिमा तैयार करने का फैसला किया और सोचा कि उन्हें बैठी हुई मुद्रा में चित्रित किया जाए, क्योंकि एक राजनेता होने के नाते उन्होंने अपना अधिकांश काम बैठकर किया''। 

 

उन्होंने कहा मूर्ति तैयार करने के लिए मुझे छह दिन लगे।  मैंने इसे उस दिन पूरा किया जब पूर्व प्रधान मंत्री के लिए स्मारक सेवा का आयोजन किया गया था, मूर्ति को उच्च सम्मान के साथ गैलरी में एक उचित स्थान पर रखा जाएगा, क्योंकि पंजाब में उनका योगदान बहुत बड़ा है। 

दूसरे कलाकार ने बनाई मिट्टी की मूर्ति

बता दें कि इससे पहले मूर्तिकार मंजीत सिंह ने डॉ. मनमोहन सिंह की मिट्टी की प्रतिमा तैयार की थी। दिलचस्प बात ये है कि मंजीत सिंह भी मोगा के ही रहने वाले हैं। मंजीत सिंह घल कलां गांव से हैं, जहां उनकी देश भगत पार्क नाम की एक गैलरी है। 

वहीं इकबाल सिंह मानुके से हैं और गांव में गिल आर्ट पॉइंट नाम की एक आर्ट गैलरी के मालिक हैं। 46 वर्षीय इकबाल सिंघ दो दशकों से अधिक समय से विभिन्न व्यक्तित्वों की मूर्तियां तैयार कर रहे हैं, और इनमें से कुछ को उनकी आर्ट गैलरी में रखा गया है, जो लगभग आधे एकड़ में फैली हुई है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

Exit mobile version