Site icon Hindi Dynamite News

प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने दिया इस्तीफा

जूते एवं परिधान बनाने वाली कंपनी प्यूमा के भारत एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने 17 साल तक कंपनी से जुड़े रहने के बाद इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली: जूते एवं परिधान बनाने वाली कंपनी प्यूमा के भारत एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने 17 साल तक कंपनी से जुड़े रहने के बाद इस्तीफा दे दिया है।

उद्योग जगत के सूत्रों ने कहा कि गांगुली अगस्त में जर्मनी की कंपनी प्यूमा से अलग हो जाएंगे। इसके बाद उनकी खुद का खेल परिधान कारोबार शुरू करने की योजना है।

सूत्रों के मुताबिक कार्तिक बालगोपालन के गांगुली की जगह लेने की संभावना है। बालगोपालन इस समय जर्मनी में मूल कंपनी प्यूमा एसई के साथ कार्यरत हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांगुली वर्ष 2005 में प्यूमा इंडिया के साथ बिक्री एवं विपणन निदेशक के तौर पर जुड़े थे। उसके बाद सितंबर 2014 में उन्हें प्रबंध निदेशक बना दिया गया था। उन्हें वर्ष 2022 में दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रमुख भी नियुक्त किया गया था।

Exit mobile version