Site icon Hindi Dynamite News

जनप्रतिनिधियों की भी थाने पर नहीं हो रही सुनवाई, प्रधानपति पर प्राणघातक हमले के 24 घंटे बाद भी केस दर्ज नहीं, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के सिसवा ब्लाक के मुंडेरा खुर्द गांव में ग्राम प्रधान के पति पर हुए प्राण घातक हमले में सिंदुरिया पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जनप्रतिनिधियों की भी थाने पर नहीं हो रही सुनवाई, प्रधानपति पर प्राणघातक हमले के 24 घंटे बाद भी केस दर्ज नहीं, जानें पूरा मामला

सिंदुरिया (महराजगंज): सिसवा ब्लाक के मुंडेरा खुर्द गांव में ग्राम प्रधान पति इंटरलाकिंग कार्य करा रहे थे।

इसी दौरान गांव के कुछ दबंगों ने इन पर हमला बोल दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राममूरत पटेल ने बताया कि दबंगों द्वारा लोहे की राड से पीटा गया और गमछे से गला दबा रहे थे। गांव वालों ने आकर मेरी जान बचाई।

राममूरत ने बताया कि तत्काल मैंने लिखित शिकायत सिंदुरिया थाने पर की।

24 घंटे बाद भी पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

जब लोकतंत्र में एक जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस ऐसा कर रही है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा। 

Exit mobile version