महराजगंजः जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा में कई सालों से स्वास्थ्य कर्मी प्रमोशन होने के बावजूद भी सीएचसी में जमे हुए हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य कर्मीयों के खिलाफ जन सूचना मांगा गया है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों का हक मार रहा प्रधान, मदद के लिए परेशान ग्रामीण
बीते कुछ महीने पहले ही प्रसूताओं से धन उगाही का मामला सामने आया था। वहीं एक नया प्रकरण ने भी सीएचसी को फिर से सुर्ख़ियो मे ला दिया है, मामला है एक महिला पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वास्थ्य कर्मी राम शरन गुप्ता का।
यह भी पढ़ें: आतंकवादियों से लड़ते हुए महराजगंज जिले के निवासी चंद्रबदन शर्मा कश्मीर में हुए शहीद
सीएचसी बनकटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मीयों का न ही तबादला होता है और न ही कोई उचित कार्यवाही होता है। आए दिन अपने नए-नए कारनामे को लेकर सुर्ख़ियो में रहने वाले सीएचसी बनकटी फरेंदा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मीयो पर जिला प्रशासन क्यों है इतना मेहरबान।

