Site icon Hindi Dynamite News

सिसवा में नारेबाजी कर किया धरना प्रदर्शन, ई-रिक्शा चालकों ने सौंपा ज्ञापन, दी ये बड़ी चेतावनी, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के सिसवा नगर पालिका पर ई-रिक्शा चालकों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिसवा में नारेबाजी कर किया धरना प्रदर्शन, ई-रिक्शा चालकों ने सौंपा ज्ञापन, दी ये बड़ी चेतावनी, जानें पूरा मामला

सिसवा बाजार (महराजगंज): नगरपालिका सिसवा में बैट्री ई-रिक्शा चालकों ने मंगलवार को नगर पालिका सिसवा परिसर में धरना प्रदर्शन व नारेबाजी कर नगरपालिका के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध जताया। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बैट्री ई रिक्शा के संयोजक राकेश उर्फ रिकू सिंह के नेतृत्व सिसवा नगर व क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में बैट्री ई रिक्शा चालक नगरपालिका परिसर पहुंचे और अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए।

धरने के दौरान राकेश सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मागें नहीं मानी जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा। धरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे निचलौल एसडीएम मुकेश सिंह ने धरना दे रहे ई-रिक्शा चालकों से मिले और मागों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। ई-रिक्शा चालकों ने ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान धरना दे रहे आदर्श, चंदन, राजू, विजय, शम्भु, मिराज, जाकिर, दीपक, दीपू, पिन्टू, प्रिन्स, रामदेव, शम्भु, इरफान एजाज लोग मौजूद रहे।

ज्ञापन सौंपा

बनी सहमति
नगरपालिका में पहुंचे सैकड़ों की संख्या में बैटी ई-रिक्शा चालकों व अधिकारियों के समक्ष बैठक की गई। जिसमें नगरपालिका सीमावर्ती क्षेत्र में चालकों को सवारी ले जाने व रेट सूची के आधार पर किराया लिए जाने को लेकर सहमति बनाई गई।

Exit mobile version