प्रयागराज: सपा मुखिया अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने का मामला गर्माता जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शासित क्षेत्र में हुई इस हरकत को लेकर पूरी राजधानी भर में सपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रयागराज के बालसन चौराहे पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव धरने पर बैठे हैं। बालसन चौराहे पर छात्रों ने बवाल मचा रखा है। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किए जाने की खबर मिल रही है। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हवाई फायरिंग भी की है। पुलिस का कहना है कि आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया।
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सिर में लगी चोट
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया जिसमें सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सिर में चोट लग गई है। इससे प्रदर्शनकारी और भी आक्रोशित हो गए हैं। प्रदेश भर में इसके विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं।