Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Prisoners Clash: कोर्ट में मचा हंगामा, पेशी के दौरान आपस में भिड़े बन्दी

रायवरेली के दीवानी न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान लाये गए दो बंदियों में आज आपस में विवाद हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli Prisoners Clash: कोर्ट में मचा हंगामा, पेशी के दौरान आपस में भिड़े बन्दी

रायबरेली: दीवानी न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान लाये गए दो बंदियों में आज आपस में विवाद हो गया है। जिसके चलते एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रायबरेली जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीवानी न्यायालय परिसर का है। जहां पर पेशी के दौरान लाए गए दो कैदियों को न्यायालय परिसर में बने लॉकअप में बंद किया गया था। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आशिफ पुत्र सिद्दीकी निवासी खालिसाहट थाना कोतवाली को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में चार माह पहले जेल भेजा गया था।

वहीं दूसरे कैदी नालवे हाइसीन को आईटी एक्ट के तहत जेल में निरुद्ध किया गया था। आज दोनों जेल में निरोध कैदियों की न्यायालय में पेशी थी। जिस दौरान कोर्ट परिसर के अंदर बने लॉकअप में किसी बात को लेकर दोनों कैदियों के बीच विवाद और मारपीट हो गई। जिस दौरान आसिफ पुत्र सिद्दीकी को गंभीर चोटें आई है जिसको इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस पूरे मामले को लेकर नगर क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि दोनों बंदियों में हवालात की खिड़की पर खड़े होने की बात को लेकर आपस मे मारपीट हो गई। जिसमें आसिफ को चोट आई। जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत सामान्य बताई है। मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Exit mobile version