प्रधानमंत्री ने सूरत हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा घोषित करने संबंधी कैबिनेट मंजूरी की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी की सराहना करते हुए कहा कि इससे कनेक्टिविटी और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 December 2023, 11:32 AM IST

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी की सराहना करते हुए कहा कि इससे कनेक्टिविटी और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'सूरत गतिशीलता, नवाचार और जीवंतता का पर्याय है। सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय घोषित करने संबंधी मंत्रिमंडल के आज के फैसले से कनेक्टिविटी और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'और, यह दुनिया को सूरत के अद्भुत आतिथ्य, विशेष रूप से पाक व्यंजनों की खोज करने का अवसर देगा।'

Published : 
  • 16 December 2023, 11:32 AM IST