Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित, लग रही कई अटकलें

देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार शाम पांच बजे देश को एक बार फिर संबोधित करेंगे। पीएम के संबोधन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएम मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित, लग रही कई अटकलें

नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार शाम पांच बजे एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है। 

इस घोषणा के बाद के कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी मुख्य तौर पर कोरोना समेत देश में वैक्सीनेशन की कमी समेत कई मुद्दों पर संवाद कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि पीएम मोदी देश में कमजोर हो रही कोरोना की दूसरी लहर के साथ शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया में लोगों से लापरवाही न बरतने की अपील करने के साथ ही कोरोना टीकाकरण की समस्या पर भी अपनी बात कर सकतें हैं। बच्चों के लिये टीकाकरण अभियान को लेकर पीएम मोदी कोई घोषणा कर सकते हैं।

यह भी उम्मीद जतायी जा रही है कि कोरोना के कारण लॉकडाउन में गई लाखों नौकरियों और बंद हुए आय के साधन वाले लोगों के लिये पीएम मोदी कुछ घोषणा कर राहत दे सकते हैं। 

Exit mobile version