Site icon Hindi Dynamite News

New Education Policy 2020: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर पीएम मोदी का संबोधन, जानिये खास बातें और इसके फायदे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपनी बात रखी। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की इस खबर में पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
New Education Policy 2020: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर पीएम मोदी का संबोधन, जानिये खास बातें और इसके फायदे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपनी बात रखी। शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति को बड़ा सुधार करार देते हुए का दशकों से हमारी शिक्षा नीति में बदलाव नहीं हुआ था, इसलिए समाज में भेड़चाल को प्रोत्साहन मिल रहा था। इन नई नीति से अब युवा क्रिएटिव विचारों को आगे बढ़ा सकेंगे। अब सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि वर्किंग कल्चर को डेवलेप किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि तीन-चार साल के विचार-मंथन के बाद नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिली है। आज हर विचारधारा के लोग इस मसले पर मंथन कर रहे हैं. आज इस नीति का कोई विरोध नहीं कर रहा है, क्योंकि इसमें कुछ भी एक तरफा नहीं है। अब लोग सोच रहे हैं कि इतने बड़े रिफॉर्म को जमीन पर कैसे उतारा जाएगा।

जानिये पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें..

•    राष्ट्रीय शिक्षा नीति में teacher training पर बहुत जोर है, वो अपनी skills लगातार अपडेट करते रहें, इस पर बहुत जोर है।

•    एक प्रयास ये भी है कि भारत का जो टेलेंट है, वो भारत में ही रहकर आने वाली पीढ़ियों का विकास करे।

•    आज 21वीं सदी के भारत से पूरी दुनिया को बहुत अपेक्षाएं हैं। भारत का सामर्थ्य है कि कि वो टैलेंट और टेक्नॉलॉजी का समाधान पूरी दुनिया को दे सकता है हमारी इस जिम्मेदारी को भी हमारी Education Policy address करती है।

•    शिक्षा व्यवस्था में बदलाव, देश को अच्छे students, अच्छे प्रोफेशनल्स और उत्तम नागरिक देने का बहुत बड़ा माध्यम आप सभी Teachers ही हैं, प्रोफेसर्स ही हैं।

•    नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-राष्ट्रीय शिक्षा नीति में dignity of teachers का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

•    Good-Quality Education का रास्ता इन दोनों मतों के बीच में है। जो संस्थान Quality education के लिए ज्यादा काम करे, उसको ज्यादा Freedom से Reward किया जाना चाहिए। 

•    इससे Quality को Encouragement मिलेगा और सबको Grow करने के लिए Incentive भी मिलेगा। 

•    जब Institutions और Infrastructure में भी ये Reforms, Reflect होंगे, तभी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अधिक प्रभावी और त्वरित गति से Implement किया जा सकेगा। 

•    वर्चुअल लैब जैसे कॉन्सेप्ट ऐसे लाखों साथियों तक बेहतर शिक्षा के सपने को ले जाने वाला है, जो पहले ऐसे Subjects पढ़ ही नहीं पाते थे जिसमें Lab Experiment जरूरी हो। 

•    अब टेक्नोलॉजी ने हमें बहुत तेजी से, बहुत अच्छी तरह से, बहुत कम खर्च में, समाज के आखिरी छोर पर खड़े Student तक पहुंचने का माध्यम दिया है। हमें इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना है। 

 

 

Exit mobile version