लोगों के सामने अपना उदाहरण पेश करें, अपने को आदर्श के रूप में स्थापित करें: सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को यहां ‘मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड मेकेनिकल इंजीनियरिंग’ के 104 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2023, 4:08 PM IST

हैदराबाद: सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को यहां ‘मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड मेकेनिकल इंजीनियरिंग’ के 104 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की।

इस मौके पर उन्होंने युवा अधिकारियों को ढेर सारी जिम्मेदारियों तथा उनके सामने मौजूद व्यापक संभावनाओं की याद दिलाई।

उन्होंने उन्हें निरंतर सीखते रहने तथा शारीरिक रूप से चुस्त और मानसिक रूप से मजबूत रहने की सलाह दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पांडे ने उनसे अपने को उदाहरण एवं आदर्श के रूप में पेश करने की अपील की ताकि अन्य लोग एवं राष्ट्र उनका अनुकरण करें।

सेना प्रमुख ने 33 अधिकारियों को अभियांत्रिकी डिग्री की बीटेक की डिग्री प्रदान की।

Published : 
  • 17 December 2023, 4:08 PM IST