Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: बाढ़ से बचाव की तैयारियां तेज, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने किया मॉक ड्रिल, जानिये खास बातें

उत्तर प्रदेश में सक्रिय होते मानसून के साथ ही बाढ़ से बचाव की तैयारियां तेज होने लगी है। गोरखपुर में बाढ़ से बचाव की तैयारियां के लिए मॉक ड्रिल किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: बाढ़ से बचाव की तैयारियां तेज, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने किया मॉक ड्रिल, जानिये खास बातें

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में सक्रिय होते मानसून के साथ ही बाढ़ से बचाव की तैयारियां तेज होने लगी है। पूर्वांचल समेत यूपी के कई हिस्से बरसात में बाढ़ से हर साल बुरी तरह प्रभावित होते है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को गोरखपुर जनपद में बाढ़ से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानि एनडीआरएफ और उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी कि एसडीआरएफ की तरफ से मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। मॉक ड्रिल में नदी में बचाव कार्य के दौरान लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्यों का खूब अभ्यास किया गया। 

रामगढ़ताल में एनडीआरएफ 11वीं वाहिनी समेत एयरफोर्स के हेलीकाप्टर ने पूर्वाभ्यास किया। 'ऑपरेशन अभिजय' के नाम से आयोजित इस मेगा मॉक ड्रिल में लोगों को भी जागरूक किया गया।

Exit mobile version