Site icon Hindi Dynamite News

Prayagraj Murder Case: प्रयागराज में चार लोगों की हत्या मामले में नया मोड़, सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में इस तरह दिया वारदात को अंजाम

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एकतरफा प्यार में हत्या का दावा किया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Prayagraj Murder Case: प्रयागराज में चार लोगों की हत्या मामले में नया मोड़, सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में इस तरह दिया वारदात को अंजाम

प्रयागराजः फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार आरोपी पवन सरोज हत्या में शामिल था। पवन लड़की को परेशान कर रहा था। साथ ही मृतका के मोबाइल पर मैसेज भेज रहा था, ज​बकि लड़की उसे मना कर रही थी। एकतरफा प्यार के चलते ही आरोपी ने लड़की समेत परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी।

सरोज लड़की को एकतरफा प्यार करता था। आखिरी मैसेज में उसने लड़की को 'आई लव यू' कहा था, जिसके जवाब में लड़की ने 'आई हेट यू' कहा था। इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को हिरासत में लिया था। दो पुलिसकर्मी भी सस्पेंड कर दिए गए थे।

एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश मामले ने बताया कि आरोपी युवक पुलिस की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस को उससे पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। एडीजी ने स्वीकार किया है कि मृतक लड़की के साथ रेप हुआ है, लेकिन कितने लोगों ने लड़की के साथ रेप किया है यह अभी साफ नहीं है। एडीजी के मुताबिक, लड़की की मां के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक का डीएनए सैंपल जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि मृतक युवती की जन्मतिथि जून 1996 है जिसके परिणामस्वरूप केस से पॉक्सो ऐक्ट की धारा हटा दी गई हैं।

Exit mobile version