प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां सेमरहा गांव में एक भाई ने अपनी बहन को पड़ोसी किशोर के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया, जिससे वह आगबबूला हो गया और किशोर को मौत के घाट उतार दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सेमरहा गांव निवासी 17 वर्षीय राजू उर्फ सूबेदार निषाद 12वीं कक्षा का छात्र था। वह शनिवार रात पड़ोस में एक तेरहवीं के कार्यक्रम में गया था। इसी दौरान, वह पड़ोस की एक लड़की के साथ था, तभी लड़की के भाई ने उसे देख लिया। गुस्से में आकर युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर किशोर को जबरन गंगा नदी के किनारे ले गया और वहां फावड़े से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी अपने घर में जाकर छिप गए, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।
आठ आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
हत्या की जानकारी मिलते ही एसीपी करछना वरुण कुमार और थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों के घरों की घेराबंदी कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
मृतक के पिता मानिक चंद्र निषाद की तहरीर पर पुलिस ने करण निषाद, सुषमा, अनीश, सूरज, सत्येंद्र, अमर, अजय, और बदल निषाद सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह?
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक का पड़ोस की लड़की से प्रेम संबंध था, जिसे लड़की का परिवार पसंद नहीं करता था। लड़की के भाई ने कई बार किशोर को अपनी बहन से मिलने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। इसी बात को लेकर गुस्साए युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह कदम उठा लिया।
फिलहाल, पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की विस्तृत जांच कर रही है। साथ ही पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच में जुट गई है।