Site icon Hindi Dynamite News

प्रयागराज: पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, हर वार्ड में प्रत्याशी उतारने और जीतने को बनाई ये रणनीति

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी अपनी व्यापक तैयारियों में जुट गई है। इसके लिये हर वार्ड में प्रत्याशी को उतारने और हर सीट को जीतने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। पढ़िये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रयागराज: पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, हर वार्ड में प्रत्याशी उतारने और जीतने को बनाई ये रणनीति

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी व्यापक तैयारियों जुट गई है। प्रयागराज के गंगापार सहसों ब्लॉक के हर वार्ड में भाजपा अपना प्रत्याशी उतारने और उसे विजयी बनाने की रणनीति पर जोरों से काम कर रही है। अपने प्रत्याशियों को जीत सुनिश्चित करने के लिये भाजपा ने यहां एक बैठक का आयोजन भी किया, जिसमें कई अहम मसलों पर चर्चा की गई है और आगे की रणनीति तय की गई।

यहां आयोजित बैठक में अनिरुद्ध कुमार पटेल, वार्ड प्रभारी प्रथम सहसो ब्लॉक ने मंच पर सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर चुनावी व्यवहार, आचरण पर भी चर्चा की गई और यह भी तय किया गया कि भारतीय जनता पार्टी की हर छोटी एवं बड़ी योजनाओं का लाभ हर गरीब समुदाय वर्ग को मिले। इसके हर योजनाओं की जानकारी औऱ उसका लाभ जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। 

इस मौके पर मंडल प्रभारी सुखराज, भूपेंद्र मिश्रा, ब्लॉक संयोजक, मंडल महामंत्री पंकज श्रीवास्तव, सूर्यभान पटेल, संगीता पटेल, अजय सिंह उर्फ सीबू, अनुपम तिवारी, कार्यक्रम के संचालक विजय द्विवेदी, शुभम पांडे, प्रमुख कार्यकर्ता आशीष भारतीय प्रताप सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शक्ति केंद्र प्रमुख प्रभारी ग्राम पंचायत प्रमुख व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम एसपीएसएन मीडिएट कॉलेज वजीरपुर सरसों प्रयागराज में आचार्य अनुपम तिवारी के उपस्थित में संपन्न हुआ। 

Exit mobile version