Site icon Hindi Dynamite News

प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री? पार्टी नेताओं ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट, आज हो सकता सस्पेंस खत्म

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री को लेकर जारी सस्पेंस जल्द खत्म हो सकती है। पार्टी नेताओं ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री? पार्टी नेताओं ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट, आज हो सकता सस्पेंस खत्म

नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री को लेकर कई दिनों से अटकलबाजी जारी है। पार्टी द्वारा भी इस पर गहन मंथन किया जा रहा है। आगामी लोक सभा चुनाव समेत विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री को लेकर जारी सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। अबसे थोड़ी देर पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी नेताओं की अहम बैठक हुई। बताया जाता है कि इश बैठक में भी प्रशांत किशोर की पार्टी में एंट्री को लेकर चर्चा की गई।

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ सुझाव दिए थे। प्रशांत के सुझावों पर विचार करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने एक कमेटी का गठन किया था। ताजा जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर को लेकर इस कमेटी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिस पर सोनिया गांधी द्वारा जल्द फैसला लिया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, पी चिदंबरम, अंबिका सोनी, जयराम रमेश और मुकुल वासनिक वाले पैनल ने किशोर के सुझावों पर अपनी विस्तृत राय दी है। माना जा रहा है कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इस रिपोर्ट पर आज शाम या कल तक फैसला ले सकती हैं।

Exit mobile version