Site icon Hindi Dynamite News

Pongal Celebration: तमिलनाडु में उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है पोंगल

तमिलनाडु में रविवार को पोंगल का त्योहार पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन से शुभ तमिल माह ‘थाई’ की शुरुआत होती है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pongal Celebration: तमिलनाडु में उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है पोंगल

चेन्नई: तमिलनाडु में रविवार को पोंगल का त्योहार पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन से शुभ तमिल माह ‘थाई’ की शुरुआत होती है।

फसल से जुड़े इस उत्सव के साथ ही मदुरै में लोकप्रिय अवनियापुरम जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों को सजाया और सुबह जल्दी जगकर पूजा-अर्चना की। लोगों ने चावल और गुड़ से बनी मिठाई पोंगल बनाई तथा नए महीने में खुशी एवं समृद्धि के भाव के साथ ‘‘पोंगल-ओ-पोंगल’’ गीत गाया।

‘थाई’ महीने को शुभ माना जाता है। इस माह में शादियां की जाती हैं और नए कारोबार शुरू किए जाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राज्य में विपक्ष के नेता और अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव के. पलानीस्वामी ने पोंगल के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version