Delhi Elections 2020 Voting: सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुरक्षा इंतजाम किए गए पुख्ता

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

मतदाताओं की लंबी लाइन
मतदाताओं की लंबी लाइन


नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया है। ये मतदान शाम के 6 बजे तक चलेगा। 

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से  कराने के लिए सुरक्षाकर्मियों के अलावा पर्याप्त संख्या में अन्य कर्मचारियों को तैनात किए जाने के साथ ही पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। 

यह भी पढ़ें | Delhi Election 2020: सुरक्षा इंतजाम किए गए पुख्ता, लगेगी पांच गुना फोर्स

1000024 कर्मचारी चुनावी ड्यूटी पर तैनात किए गये हैं। सुरक्षा इंतजामों में दिल्ली पुलिस के 38 हजार 874 और होम गार्ड के 19 हजार जवान तैनात किए गये हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक सुरक्षा बल के जवान भी तैनात किए गए हैं। दिल्ली के 1,47,86,382 मतदाता आज तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत










संबंधित समाचार