Site icon Hindi Dynamite News

Police Verification: महिला को इंस्पेक्टर की पिस्तौल से लगी गोली, चौकी प्रभारी निलंबित

पुलिस सत्यापन के सिलसिले में पुलिस चौकी गई एक महिला के सिर में एक सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल चल जाने से गोली लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Police Verification: महिला को इंस्पेक्टर की पिस्तौल से लगी गोली, चौकी प्रभारी निलंबित

अलीगढ़: पुलिस सत्यापन के सिलसिले में शुक्रवार को पुलिस चौकी गई एक महिला के सिर में एक सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल चल जाने से गोली लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया मंच पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक उपनिरीक्षक को एक डेस्क के पीछे खड़े होकर दूसरे पुलिस वाले से पिस्तौल लेते देखा जा सकता है। उपनिरीक्षक जैसे ही पिस्तौल उठाता है , वह चल जाती है एवं मेज के उस पार खड़ी दिख रही महिला गोली लगने के बाद गिर जाती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के बाद अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने बताया, ''घटना भोजपुरा पुलिस चौकी में हुई जहां इशरत निगार अपने बेटे के साथ पासपोर्ट के पुलिस सत्यापन के लिए गई थीं।''

एसएसपी ने बताया कि, ' चौकी प्रभारी भोजपुरा मनोज शर्मा की पिस्तौल से चली गोली महिला के सिर में लगी और वह घायल हो गयी । हमने घटना की जांच शुरू कर दी है।'

नैथानी ने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस प्रशासन ने इलाज में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है ।

एसएसपी के मुताबिक चौकी प्रभारी मनोज शर्मा को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया हैं और उसके खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति भी कर दी गयी हैं । वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं ।

इस बीच पुलिस को दी गई अपनी लिखित शिकायत में महिला के बेटे ने आरोप लगाया है कि उपनिरीक्षक ने गुस्से में आकर उसकी मां पर गोली चला दी।

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मंजूर हैरिस खान ने कहा, ''गोली अभी भी उसके सिर में फंसी हुई है। उसके ऑपरेशन के निर्णय की अब भी पुनर्विचार किया जा रहा है।

Exit mobile version