Site icon Hindi Dynamite News

Atul Subhash Case में बेंगलुरु पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार

अतुल सुभाष खुदकुशी केस में बेंगलुरु पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Atul Subhash Case में बेंगलुरु पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली: अतुल सुभाष खुदकुशी केस में बेंगलुरु पुलिस रविवार को बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने अतुल सुभाष की पत्नी निकिता संघानिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने निकिता को गुरुग्राम से और निकिता की मां और भाई को इलाहाबाद से हिरासत में लिया है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को बेंगलुरु कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

अतुल ने कुछ दिनों पहले निकिता और उसके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या कर ली थी। 

गिरफ्तार की लेकर अतुल सुभाष के पिता ने कहा कि इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद कुछ राहत मिली है। मैं अपने पोते को देखने के लिए बैठा हूं। हम चाहते हैं कि मेरा पोता दादी के साथ रहे।

बता दें कि निकिता, उसकी मां और भाई पर 3 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगा है। अतुल की स्टेटमेंट के अनुसार निकिता ने केस वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपए की मांग की थी। वहीं बेटे से मिलने के लिए अतुल से 30 लाख रुपए की डिमांड पेश की थी।

गौरतबल है कि मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर को सोमवार को उनके बेंगलुरु के फ्लैट में मृत पाया गया। अतुल सुभाष के भाई ने पत्नी निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

Exit mobile version