Site icon Hindi Dynamite News

सोनौली व भिटौली में पुलिस ने की गुंडा एक्ट की कार्रवाई, जानें पूरा आपराधिक इतिहास

महराजगंज जनपद के सोनौली थाने में दो व भिटौली थाना में एक अभियुक्त पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनौली व भिटौली में पुलिस ने की गुंडा एक्ट की कार्रवाई, जानें पूरा आपराधिक इतिहास

सोनौली/भिटौली (महराजगंज): सोनौली थाने पर दो लोगों पर मुकदमा संख्या निल/2024 धारा 3/4 गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई।

अभियुक्त अमन गौड पुत्र सरजू गौड निवासी बरगदवा उर्फ गनवरिया एवं तीजू राम पुत्र रूदल निवासी वार्ड नंबर दो धौरहरा टोला लोधपुरवा पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

इसी क्रम में भिटौली थाने पर अभियुक्त प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र जयराम वर्मा निवासी ग्राम बभनौली पर पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की।  

Exit mobile version