Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः थाने से केवल 500 मीटर की दूरी से चोरी हुई गाड़ी, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

जिले में थाने से केवल कुछ ही दूरी पर एक गाड़ी चोरी हो गई है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः थाने से केवल 500 मीटर की दूरी से चोरी हुई गाड़ी, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

महराजगंजः जिले के कोल्हुई बाज़ार में परसौना के निवासी अशोक कसौधन की बोलेरो UP 56 J 5970 उनके घर के बगल से चोरी हो गई है।

यह भी पढ़ेंः बड़ी ख़बर- बस्ती और संत कबीर नगर के एआरटीओ को वसूली पड़ी महँगी, हुए गिरफ़्तार 

 मिली जानकारी के अनुसार रात में बोलेरो घर के बगल के प्लॉट पर खड़ी करने के बाद परिवार के लोग खाना खाने के बाद सोने चले गए। जब सुबह उठे तो उनकी बोलेरो गायब थी, जगह पर गाड़ी ना देखकर उनके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज- समाधान दिवस पर डीआईजी ने सुनी समस्याएं, निपटाये कई मामले 

परिवार के लोगों का कहना है कि रोज की तरह वो घर के बगल के प्लॉट पर बोलेरो खड़ी करते थे। आज सुबह उठे तो उनकी बोलेरो गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद जब गाड़ी नहीं मिली तो कोल्हुई थाने पर तहरीर दी गई। इस तरह घर के बगल से बोलेरो चोरी हो जाना जो की महज कोल्हुई थाने से 500 मीटर के अंदर ही है कहीं ना कहीं पुलिस की रात को गस्त पर सवाल खड़ी करती है।

Exit mobile version