Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur: बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत सिखाये गये सुरक्षा के गुर

फतेहपुर में बकेवर पुलिस के जवान इन दिनों गांव और क्षेत्रों में गश्त व चेकिंग अभियान कर अपराध की रोकथाम में भरपूर प्रयास कर रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति के तहत विद्यालयों व गांव में पहुंचकर महिलाओं व बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के हुनर सिखाये जा रहे हैं। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur: बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत सिखाये गये सुरक्षा के गुर

फतेहपुर: जिले में बकेवर पुलिस (Bakewar Police) महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति के तहत विद्यालयों व गांव में पहुंचकर महिलाओं व बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखा रही है। बकेवर पुलिस की इस कार्य शैली को क्षेत्र के लोग सराहनीय कार्य कहते हुए प्रशंसा कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के मिशन शक्ति फेज-5 नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम गठित कर जानकी इंटर कॉलेज (Janki Inter College) बकेवर पहुंची। यहां बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाये गये। थाना प्रभारी बकेवर कांति सिंह ने जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर एंटी रोमियो द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत टीम में हेड कांस्टेबल सुनील कुमारी, महिला आरक्षी राम कुमारी, महिला आरक्षी आभा द्वारा स्वामी पथिक जनकल्याण इंटर कॉलेज बकेवर व भीड़भाड़ वाले स्थान पर चेकिंग चलाकर महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत सुरक्षा की तमाम बातें बताईं।

इस दौरान बकेवर थाना सीयूजी नंबर सहित आपातकालीन सेवा पुलिस 112 नंबर की जानकारी दी। इसके साथ ही सरकार की चल रही योजना कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान भारत योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और राष्ट्रीय पोषण मिशन आदि विषयों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

Exit mobile version