Site icon Hindi Dynamite News

हैदराबाद गैंगरेप के दरिंदों का The End

हैदराबाद गैंगरेप केस में पुलिस ने चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। गुरुवार देर रात ये एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास हुआ था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हैदराबाद गैंगरेप के दरिंदों का The End

हैदराबादः तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और उसे जलाने के मामले में सभी चारों आरोपी गुरुवार देर रात साइबराबाद पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए हैं। चारो आरोपियों की पहचान मोहम्मद अरीफ, नवीन, शिव और चेन्नाकेसवुलु के रूप में हुई थी।

पुलिस ने बताया कि वो चारों आरोपियों को क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र शादनगर के पास चटनपल्ली ले जाया गया था। इस दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश और फिर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उसी जगह से कुछ ही दूरी पर हुई जहां पर महिला डॉक्टर को जलाया गया था।

बता दें कि 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था। महिला डॉक्टर का जला शव बेंगलुरु हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के करीब मिला था।

Exit mobile version