Site icon Hindi Dynamite News

UP Police Exam: परीक्षा केंद के बाहर नशे में टल्ली मिला परीक्षार्थी

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही की परीक्षा देने आया युवक शुक्रवार को परीक्षा केंद्र के सामने धुत हालत में पड़ा मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police Exam: परीक्षा केंद के बाहर नशे में टल्ली मिला परीक्षार्थी

फतेहपुर: यूपी (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जनपद में शुक्रवार को पुलिस आरक्षी (Police-Constable) भर्ती की परीक्षा (Exam) देने आया युवक एग्जाम केंद्र (Exam Centre) के ठीक सामने शराब के नशे (Alcoholic) में धुत हालत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने युवक (Candidate) को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अधिक नशा होने के कारण युवक पेपर (Paper) नहीं दे पाया जिसकी वजह से उसका भविष्य अधर में फंस गया। 

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र (Fatehpur Sadar Kotwali area) के राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र (Examination-centre) के पास का है।

कन्नौज से एग्जाम देने आया था परीक्षार्थी
जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षी भर्ती के लिये कन्नौज जिले से एग्जाम देने आए परीक्षार्थी विनोद कुमार ने इतनी अधिक शराब पी रखी थी कि वह अपना होश हवास खो बैठा और परीक्षा केंद्र के ठीक सामने ही नशे की धुत हालत में पड़ा हुआ मिला। परीक्षा केंद्र में ड्यूटी देने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जब युवक को इस हालत में देखा तो आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

परीक्षा केंद्र के सामने नशे में धुत मिला
सदर अस्पताल चौकी प्रभारी गुलाब चंद्र मौर्य ने बताया कि अधिक नशे की वजह से युवक परीक्षा केंद्र के ठीक सामने पड़ा मिला था, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी है कि उसे अभी तक होश नहीं आया है। युवक के पास से प्रवेश पत्र बरामद हुआ, जिससे ज्ञात हुआ कि वह कन्नौज जिले का रहने वाला है और दूसरी पारी में उसका एग्जाम होना था।

गुलाब चंद्र मौर्य ने बताया कि युवक का भाई फतेहपुर पीआरबी डायल 112 में तैनात है।

उधर उपचार करने वाले चिकित्सक डॉक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि युवक ने अधिक शराब पी रखी है जिसकी वजह से उसे अभी तक पूरी तरह से होश नहीं आया है। युवक का इलाज किया जा रहा है। वह खतरे से बाहर है।  

Exit mobile version