Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: मां के हत्यारे बेटे-बहू को पुलिस ने दबोचा, गंभीर धाराएं लगाकर भेजा जेल, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में संपत्ति बंटवारे को लेकर एक बेटा व उसकी पत्नी ने मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफतार कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: मां के हत्यारे बेटे-बहू को पुलिस ने दबोचा, गंभीर धाराएं लगाकर भेजा जेल, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज: जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर टोला मोतीपुर में एक बेटे व बहू ने मिलकर बीते शनिवार की दोपहर धारदार हथियार से गला काटकर अपनी मां श्यामदेई देवी पत्नी स्व. रामकिशुन की हत्या कर दी थी। हत्या का कारण संपत्ति का बंटवारा बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंचकर सीओ आभा सिंह ने जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष सिंदुरिया दिनेश कुमार ने टीम गठित की थी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त राजकुमार निषाद (35 वर्ष) पुत्र स्व. रामकिशुन एवं राजेश्वरी (32 वर्ष) पत्नी राजकुमार निवासीगण हरिहरपुर टोला मोतीपुर थाना सिंदुरिया को पुलिस ने ग्राम रामपुर मोड़ के आगे पुलिया के पास से रविवार को गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष सिंदुरिया दिनेश कुमार ने बताया कि अभियुक्तों पर मुकदमा संख्या 199/24 धारा 103 (1) 351 (2) बीएनएस के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version