Uttar Pradesh: युवती पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

यूपी में एक युवती की आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक पर कई धाराएं दर्ज की हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2019, 5:05 PM IST

महराजगंजः फरेन्दा थाना क्षेत्र में फेसबुक पर एक युवती के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पुलिस ने एक युवक को दबोचा है। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

यह भी पढ़ेंः महिला अस्पताल में लापरवाही चरम पर, अनशन पर बैठे ग्रामीण

जानकारी के अनुसार फरेंदा थाना क्षेत्र के मथुरानगर टोला शनिचरहिया में एक युवक ने उसी गांव की एक युवती की तस्वीर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में यात्रियों से भरी बस पलटी, मचा हाहाकार 

फरेन्दा कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी, आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। आरोपी का नाम अफजल हुसैन पुत्र इंसान अली उम्र 22 वर्ष निवासी मथुरानागर टोला शनिचरहिया थाना फरेंदा है। जिसके खिलाफ धारा 365/19 धारा 67 ख आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 26 November 2019, 5:05 PM IST