फतेहपुर:(Fatehpur) जनपद में पुलिस ने एक नाबालिक छात्रा को नलकूप के अंदर बंद कर उसके साथ दुष्कर्म करने के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुछ दिन पहले औंग थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक छात्रा साइकिल द्वारा स्कूल पढ़ने जा रही थी तभी रास्ते में एक युवक ने अपने नलकूप के सामने छात्र को पकड़ लिया और नलकूप के अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था इतना ही नहीं अभियुक्त ने छात्र को कई घंटे तक नलकूप में बंद रखा था। जब स्कूल छूटने का समय आया तब छात्र को नलकूप से छोड़ा था।
छात्रा को नलकूप में बंद कर किया दुष्कर्म
गांव के लोग और अभिभावक यह न समझ पाए की छात्रा स्कूल नहीं गई और इतने समय कहां रही। लेकिन छात्र ने घर जाकर अपने अभिभावकों से आपबीती सुनाई जिसके चलते अभिभावक ने आरोपी आदर्श उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र वीरेंद्र उर्फ धुन्नू निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना औंग के खिलाफ नाबालिक छात्रा को अगवा कर नलकूप में बंद करके उसके साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त आदर्श को औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोल्हापुर मोड़ से स्टेशन के निकट पकड़ लिया पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर दुष्कर्म के अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।

