Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: एसपी ने 6 अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम किया घोषित, बताने वाले की पहचान रहेगी गुप्त

यूपी के बलिया में पुलिस ने 6 अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: एसपी ने 6 अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम किया घोषित, बताने वाले की पहचान रहेगी गुप्त

बलिया: बांसडीह कोतवाली गेट के सामने दिनदहाड़े हुई रोहित पाण्डेय हत्याकांड मामले में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने रविवार को फरार चल रहे छह अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एसपी ने फरार चल रहे रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भुट्टेलाल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया, शेखर यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया, अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया, बागी यादव पुत्र राजा यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया, जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोड़ निवासी पिण्डहरा थाना बासंडीह जनपद बलिया, प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह जनपद बलिया के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। 

पुलिस के मुताबिक जो भी इन अभियुक्तों के संबंध में जानकारी देगा उनकी पहचान गुप्त रहेगी। साथ ही उन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त पुरस्कार की राशि प्रदान की जायेगी। 
 

Exit mobile version