Dwarka Expressway Inauguration: पीएम मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये सड़कें रहेंगी बंद

द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के मद्देनजर दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी करते हुए लोगों से कुछ सड़कों से बचने की अपील की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2024, 11:03 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका एक्सप्रेसवे के बहुप्रतीक्षित गुरुग्राम सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी करते हुए लोगों से कुछ सड़कों से बचने की अपील की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बताया है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के मद्देनजर सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक इलाके में गाड़ियों की आवाजाही को कंट्रोल किया जाएगा।

यह भी पढें: अरविंद केजरीवाल को ED के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने भेजा समन

एडवायजरी में वाहन चालकों से धूलसिरस चौक, सेक्टर 8-9 चौराहे, कार्मेल चौक सेक्टर-20, सेक्टर-23 थाने के पास जानकी चौक और पोचनपुर फ्लाईओवर सेक्टर-23 चौक की ओर जाने से बचने का आग्रह किया गया है।

Published : 
  • 11 March 2024, 11:03 AM IST