Site icon Hindi Dynamite News

Vijaya Raje Scindia की जयंती पर पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपये का सिक्का, जानिये इसकी खासियत

राजमाता सिंधिया की आज 101 वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी ने उनके सम्मान में 100 रुपये का सिक्का जारी किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इस सिक्के की खासियत।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Vijaya Raje Scindia की जयंती पर पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपये का सिक्का, जानिये इसकी खासियत

नई दिल्ली: राजमाता सिंधिया की आज 101 वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक वर्चुअल समारोह के माध्यम से उनके सम्मान में 100 रुपये का सिक्का जारी किया। 

वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 'राजमाता सिंधिया ने अपना जीवन गरीब लोगों के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने साबित किया कि जन  प्रतिनिधियों के लिए 'राजसत्ता' नहीं बल्कि 'जन सेवा' महत्वपूर्ण है।'

राजमाता की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन

बता दें कि  ग्वालियर में राजमाता की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्वालियर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा समते कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राजमाता सिंधिया का जन्म 12 अक्टूबर 1919 को मध्यप्रदेश के सागर में हुआ था। विजया राजे सिंधिया ग्वालियर की राजमाता के रूप में लोकप्रिय थी।  

क्या है सिक्के की खासियत

पीएम मोदी द्वारा जारी किये गये इस सिक्के में एक तरफ राजमाता की फोटो है तो वहीं दूसरी तरफ भारत लिखा है व अशोक स्तंभ के नीचे अंकों में रुपये 100 लिखा हुआ है। इस सिक्के का वजह 35 ग्राम का बताया जा रहा है जो चार धातुओं से बने हुए हैं। 

Exit mobile version