Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: सड़क चौड़ीकरण से भयभीत लोग, आशियाने पर बुलडोजर चलने का खौफ, सीएम योगी से लगाई गुहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में इन दिनों कुछ लोगों की रात की नींद हराम हो चुकी है। रामगढ़ ताल से मोहद्दीपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: सड़क चौड़ीकरण से भयभीत लोग, आशियाने पर बुलडोजर चलने का खौफ, सीएम योगी से लगाई गुहार

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में इन दिनों कुछ लोगों की रात की नींद हराम हो चुकी है। रामगढ़ ताल से मोहद्दीपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क से मोहद्दीपुर में लगने वाले जाम से लोगो को निजात मिलेगी। लेकिन  कुछ लोगों के घर भी सड़क निर्माण की जद में आ गये हैं, जिससे वे भयभीत हैं। 

आशियाने उजड़ने का डर 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मोहद्दीपुर रामगढ़ ताल के आसपास रहने वाली लोगों को फोरलेन सड़क के निर्माण के कारण उनके आशियाने पर बुलडोजर चलने का डर सता रहा है। भयभीत लोग शुक्रवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण यानी जीडीए के ऑफिस पर पहुंचे। इन लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण से उनको कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब ताल का किनारा है तो ताल के किनारे की मिट्टी पाट कर उस सड़क को चौड़ी किया जाए ना कि घर के सामने वाली जगह। 

सीएम योगी से लगाई गुहार

इससे उनका घर उस फोरलेन की जद में आ जाएगा और वह टूट जाएगा जिससे कई लोग बेघर हो जाएंगे। ऐसे में यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाते हैं कि एक बार जरूर हमारे समस्या पर ध्यान दें और हमारे घरों को टूटने से बचा लें।

Exit mobile version