Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: दुर्गा पूजा और दहशरा को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक, जानें लिए गए कौन से नए फैसले

नवरात्रि और दुर्गा पूजा को देखते हुए महराजगंज के कोठीभार थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इस बैठक में कौन से फैसले लिए गए
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: दुर्गा पूजा और दहशरा को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक, जानें लिए गए कौन से नए फैसले

सिसवा बाजार(महराजगंज): आने वाले नवरात्र दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहारों को सकुशल मनाने और कोविड 19 संक्रमण से बचाव औरथा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए कोठीभार थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

एसडीएम ने दिए दिशा-निर्देश
रविवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम और सीओ की अध्यक्षता में कोठीभार थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहारों के बाबत जानकारी लेते हुये त्यौहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की बात कही और सड़कों या नए स्थानों पर प्रतिमा रखने की अनुमति नही होगी डीजे बजाने पर डीजे संचालको को इसका उलंघन करने पर एक लाख का जुर्माना का प्रावधान है प्रतिमा सिर्फ पारम्परिक स्थानों पर ही रखी जाएगी।

नियमों का हो पालन
सार्वजनिक और सामूहिक तौर पर अनावश्यक भीड़भाड़ जमा हो। सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी समझकर प्रेम और सदभाव के साथ त्यौहारों को सकुशल मनाए। साथ ही कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क के साथ सेनेटाइजर और ग्लब्स का उपयोग अवश्य करें। इस दौरान थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, एसआई समेत कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version