Site icon Hindi Dynamite News

पटना: BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों का मार्च, परीक्षा रद्द करने की मांग

बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पटना: BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों का मार्च, परीक्षा रद्द करने की मांग

पटना: अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले में विपक्ष ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों ने विधानसभा से राजभवन तक मार्च निकाला।

इस दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश से रोका, जिससे विधायकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। विधायकों ने राज्यपाल से मिलने की मांग की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद विधायक सड़क पर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस नेताओं ने परीक्षा रद्द करने, छात्रों पर मुकदमे वापस लेने और मृतक छात्र के परिवार को मुआवजा देने की मांग की

हालांकि थोड़ी देर बाद ही विधायकों के एक प्रतिनिधि मंडल को प्रशासन की टीम राजभवन लेकर गई, जहां विधायक अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. 

दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार की दोपहर अभ्यर्थियों के समर्थन में महागठबंधन के नेता फिर सड़क पर उतरे। पटना में राजभवन मार्च के लिए भाकपा (माले) और कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा के पास जुटे। इसके बाद वे नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजभवन की ओर बढ़ रहे थे, तभी पटना पुलिस ने चुनाव आयोग के पास मार्च को रोक दिया।
 

Exit mobile version